
उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन पुलिस उपनिरीक्षक सम्मानित
उमाशंकर यादव, अखिलेश दहिया और हेत राम हिनोते का नाम शामिल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2021, जिले के थाना क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन उप निरीक्षकों को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में मंच से सम्मानित किया गया। जिला पुलिस बल के समनापुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, शाहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया और तत्कालीन विक्रमपुर चौकी हेतराम हिनोते को प्रसाशन ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की है।
SI उमाशंकर यादव और अखिलेश दाहिया को शत प्रतिशत अपराध निराकरण, शिकायत निराकरण और विभागीय कार्य निष्ठा से निष्पादित करने तथा उप निरीक्षक वेदराम हिनोते को अंधा हत्याकांड के सुलझाने और खुलासे पर कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने गणतंत्र दिवस समारोह पर सम्मानित किया। जिला पुलिस बल ने इनको शुभकामनाएं प्रेषित की है।