सोने की कीमत में आई गिरावट

Listen to this article

दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 39,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

रुपये के मजबूत होने और मांग कमजोर होने के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 39,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के नुकसान के साथ 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शुक्रवार से अब तक सोने के भाव में 682 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘हाजिर मांग की कमी और रुपये में आई मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले) सोने की कीमत में 300 रुपये की गिरावट आई. सोने की मजबूत वैश्विक कीमत को देखते हुए अभी भी हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग में तेजी नहीं आई है.’’ पटेल ने आगे कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर स्पष्टता के इंतजार करने के कारण निकट भविष्य में तकनीकी सुधार देखने को मिल सकता है.’’

विदेश में क्या रही स्थिति
अमेरिका और चीन के द्वारा मंदी से निपटने के लिए ब्याज दर को कम करने की पहल के कारण सोमवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 14 पैसे सुधरकर 71.58 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 1,506 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव घटकर 18.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.

SGBs: सरकार आज से बेच रही है सस्ता सोना, 5 दिन है खरीदने का मौका; ऐसे उठाएं फायदा

40470 रुपये पर पहुंच गया था भाव
सोने में पिछले तीन कारोबारी दिनों से लगातार गिरावट का रुख है. शुक्रवार को सोने की कीमत में 372 रुपये और शनिवार को 10 रुपये की कमी आई थी. इससे पहले गुरुवार को सोना 50 रुपये तेज होकर अपने नए रिकॉर्ड स्तर 40,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा गया था.

वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसमें गुरुवार से ही गिरावट का रुख है. गुरुवार को चांदी 300 रुपये, शुक्रवार को 1,273 रुपये और शनिवार को 100 रुपये टूटी थी. इस तरह पिछले 4 कारोबारी दिनों में चांदी में 3073 रुपये की गिरावट आ चुकी है.

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000