
भारत प्राचीनकाल से ही महात्माओं की कर्म स्थली रहा :कुलस्ते
ग्राम मूसामुंडी में ग्रेवल रोड एवं नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 6 फरवरी 2021, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारत देश प्राचीन काल से ही महात्माओं की कर्म स्थली रहा है। महात्माओं ने अपने जीवन काल में भगवान का स्मरण और मानव सेवा कर पुन्य कमाया है।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते शनिवार को ग्राम मूसामुण्डी जनपद पंचायत करंजिया में मनरेगा मद अंतर्गत ग्रेवल रोड मुसामुंडी गोरखपुर रोड से तुलसीघाट तक लागत 49 लाख 28 हजार का भूमिपूजन मूसामुण्डी से छापर टोला सडक निर्माण कार्य लागत 393 लाख का लोकार्पण तथा नलजल प्रदाय योजना ग्राम गोरखपुर लागत 125 लाख का भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वेे, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, एसडीएम श्री महेश मण्डलोई सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
मूसामुंडी में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आगमन पर उनका फूलमालाओं एवं कलश यात्रा कर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोकगीत एवं लोकनृत्य भी प्रस्तुत किये गए। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना और कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि हमे हमेशा मानव कल्याण एवं सेवा भाव से काम करना चाहिए। भागवत पुराण लोगों को सदमार्ग पर ले जाता है। भागवत पुराण सुनने से मन को शांति मिलती है, उन्होंने कहा कि दानदाताओं के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धाभाव से धनराशि दी जा रही है। अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार होने पर हमारे समाज का कल्याण होगा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि तुलसी घाट में आने वाले श्रद्धालुओं को नर्मदा मैया के दर्शन होंगे। यह स्थल पवित्र एवं दर्शनीय है, नर्मदा नदी के तट में घाटों का निर्माण एवं सुंदरीकरण भी किया जायेगा।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक जल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। अब डिंडौरी जिले में किसी भी प्रकार की जल संकट नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मूसामुंडी-गोरखपुर रोड से तुलसीघाट तक ग्रेवल रोड का निर्माण होने से आवागमन सुविधा आसान होगी। श्रद्धालुजन आसानी से नर्मदा नदी के तट तक पहुंच सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्री ओप्रकाश धुर्वे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने भागवत पुराण में पहुंचे श्रद्धालुओं को कंबल वितरण किया और सामूहिक रूप से भोजन किया।