
संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन
देव सिंह भारती

जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 23 दिसंबर 2021, शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो कि डिंडौरी चंद्र विजय महाविद्यालय में 18 दिसंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें अमरपुर महाविद्यालय की छात्रा रानी मरकाम का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 23 दिसंबर को विक्रमादित्य महाविद्यालय जबलपुर में आयोजित होने जा रही हैं।
जिसके लिए छात्रा का चयन किया गया हैं। इनके चयन होने पर संस्था के प्राचार्य संदीप सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी सचिन तिवारी समेत संस्था के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी ताकि छात्रा प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकें।




