
बदला मौसम का मिजाज, बारिश से सराबोर हुआ शहर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 फरवरी 2021, आज सुबह से ही छाए बादलों ने आखिर बरसना शुरू कर दिया, 11 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद मध्यम गति की बरसात जिला मुख्यालय में देखी जा रही है।
बसंत पंचमी पर बदला मौसम और हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है गेंहू की फसल के लिए हो रही बरसात फायदेमंद साबित होगी।
फिलहाल बारिश लगातार जारी है, काले बादल छाए हुए है वहीं बिजली कि गड़गड़ाहट के साथ खासी बरसात जारी है।