
पवन तिवारी को उत्कृष्ठ कार्यों हेतु परिवहन आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2021, जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ रहे पवन तिवारी को कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रवासी श्रमिकों की वापसी हेतु शासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के अनुरूप पूरी गंभीरता और सक्रियता से अपना कार्य करने और जिले के श्रमिकों की वापसी हेतु सतत व सराहनीय प्रयासों के लिए परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ठ कार्यों हेतु चयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे ने पवन तिवारी की प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए पवन तिवारी द्वारा सेवा काल में किए गए कार्यों की प्रसंशा की।