SP ने पदनाम प्रमोशन प्राप्त ASI के कंधे पर लगाया स्टार

Listen to this article

पदनाम प्रक्रिया का हुआ आगाज
55 कॉन्स्टेबल और 35 HC को मिला लाभ

जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 3 मार्च 2021, जिला पुलिस बल में न्यायालय के आदेश के अधीन शर्तो के साथ उच्च पदनाम पर प्रमोशन प्रक्रिया का आगाज़ बुधवार हो गया । पुलिस कप्तान संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने बुधवार को कार्यालय में पदोन्नति के बाद हेड कांस्टेबल से ASI पद के हकदार चन्द्र भूषण दुबे के कंधे पर स्टार लगा कर पुलिस रेगुलेशन एक्ट के संशोधन का पालन करना शुरू कर दिया है।

 

.

नए संशोधन के मद्देनजर जिले के 55 आरक्षको को प्रधान आरक्षक और 35 हेड कॉन्स्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक की पात्रता सेवाकाल और अनुभव के आधार पर प्राप्त हुई है। जिसके तहत सभी उच्च पदनाम पर प्रमोट अधिकारियों और जवानों को पुलिस अनुशासन एवं गरिमा के अनुरूप कंधे पर स्टार, वर्दी निर्धारण, अधिकार और सम्मान की कार्यवाही शुरू हो गई है लेकिन वेतन बढ़ोतरी का मामला अभी भी विचाराधीन है इस पर अभी सरकार ने निर्णय नहीं किया है।

नियमानुसार सभी पदोन्नत पदनाम अधिकारियों को पुलिस लाइन में आमद देनी होगी। जिसके उपरांत उनकी नई पदस्थापना पर रवाना किया जावेगा। बुधवार को वन स्टार लगने के बाद ASI चन्द्रभूषण दुबे को SP संजय सिंह ASP विवेक कुमार लाल, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर सहित तमाम पुलिस बल ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

गौरतलब है कि शासन ने न्यायालय के आदेश के अधीन शर्तों के साथ पदनाम पर PRAMOTION के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस प्रक्रिया के चलते पुलिस विभाग में INVESTIGATION ऑफिसर्स की कमी दूर होगी वही अमले में पदोन्नति संबंधी असन्तोष भी दूर होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000