

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जून 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित कैंटीन का विगत दिनों चोरों ने ताला चटका दिया। और चोरो ने वहां से सामग्री एव गल्ला से 5000 रुपए पार कर दिए। कैंटीन के संचालक गुल्ला भाई जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार की रात घटी।