
आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 4 मार्च 2021, सहायक मीडिया सेल प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल द्वारा बताया कि, थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 95/21 के आरोपी फुलीचंद मरावी पिता स्व. कमल सिंह मरावी निवासी बांसा थाना शहपुरा द्वारा दिनांक 21.02.2021 को लगभग 4 बजे पानी भरने गई महिला से जबरदस्ती करने एवं आगे भविष्य में भी ऐसा करने की धमकी देने पर महिला द्वारा प्रताडित होकर आत्महत्याकारित करने के लिए विवश करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 306 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया । उक्त मामले में आरोपी को न्याायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शहपुरा द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।