
“हुनर हाट” भोपाल में CM ने कोदो की खीर का स्वाद लिया
जनपथ टुडे, भोपाल, 8 मार्च 2021, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल “हुनर हाट” पहुंचे मुख्यमंत्री ने तेजस्वी महिला संघ डिंडोरी की महिलाओं के द्वारा डिंडोरी जिले की उत्पादित कोदो – कुटकी से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया, कोदो की खीर का मुख्यमंत्री और पत्नी श्रीमती साधना सिंह ने स्वाद लिया और इसकी प्रशंसा की। साथ ही कोदो कुटकी से निर्मित उत्पादों को बिक्री के प्रसार में सहयोग कर इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जाने का आश्वाशन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से तेजस्वी महिला समूह की 20 महिलाओं का दल इस आयोजन में शामिल होने भोपाल गया है। आज मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे है।