
जिला स्तरीय वॉलीबॉल और कबड्डी की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए
कार्यक्रम का समापन हुआ
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मार्च 2021, गांव की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उचित प्लेटफार्म प्रदान करने की मंशा के तहत पुलिस कप्तान संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं जिले में आयोजित की गई थी। आज जिला मुख्यालय में फाइनल मैच खेले गए जिसमें कबड्डी की विजेता टीम बजाग और उप विजेता डिंडोरी रही। बॉलीबाल में डिंडोरी विजेता और अमरपुर उपविजेता रही। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने सभी विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
.
इस दौरान खेल शिक्षक पी एस राजपूत, श्री पटेल, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, आर पी कुशवाहा, जिला खेल अधिकारी व्ही के चौरसिया, आरती सौंधिया, राकेश सिहारे सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित जिलेभर से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।
.
.