
डा.रविशंकर राय (समनापुर) का देवलोक गमन
जनपथ टुडे,डिण्डौरी (समनापुर) डा. रविशंकर राय का 6 मार्च 2021 शनिवार को देवलोक गमन हो गया है। डा. रविशंकर राय सफल व्यवसायी के साथ – साथ समाजसेवी व धार्मिक व्यक्ति रहे हैं। वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ -गायत्री परिवार – ईश्वरीय विश्वविधालय व अनेक आध्यात्मिक संगठनों से जुड़े रहे। मृदुभाषी एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी डा. रविशंकर राय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री भी रहे है। डाक्टर राय के आकस्मिक निधन से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 मार्च को श्रद्धांजलि कार्यक्रम शायं 5 बजे से 7 बजे तक एवं 18 मार्च को त्रयोदशी व गंगाजलि पूजन कार्यक्रम रखा गया है।