
मोखा , वोरा , अग्रवाल और तैयबअली पैट्रोल पंप के मैनेजरों और कर्मचारियों पर लगा जुर्माना
बिना मास्क के पाए गए लोगों का हुआ चालान
जनपथ टुडे, जबलपुर, 17 मार्च 2021, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों के खिलाफ आज चालानी कार्यवाही की गई। वहीं
बिना मास्क का उपयोग कर वाहनों में पेट्रोल भरा रहे लोगों पर भी जुर्माना किया गया।
आज मोखा पेट्रोल पंप , बोहरा पेट्रोल पंप , अग्रवाल पेट्रोल पंप और तैयबअली पैट्रोल पंप के मैनेजरों पर एक – एक हजार का जुर्माना ठोका गया , तो वहीं कर्मचारियों पर मौके पर ही 100-100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पम्प संचालकों ने पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को अनुचित बताया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोबिड 19 की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु है नियमानुसार पूर्व की भांति चालानी कार्यवाही करने हाल ही में समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान के निर्देश है, इसके साथ ही प्रशासनिक व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए ऐसे दुकानदार जो शोसल डिस्टेंस का पालन नहीं कर व करा रहे है उनके विरूद्ध भी कार्यवाही किए जाने के आदेश है ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।
पुलिस का कहना है कि चारों पेट्रोल पंपों में लापरवाही बरती जा रही थी जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था।
पंप संचालक नाखुश
पुलिस की इस कार्रवाई से पंप संचालक नाखुश हैं। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि पुलिस द्वारा की जा रही है कार्यवाही अनुचित है उनका कहना है कि पंप पर इस तरह का निर्देश नहीं है। यदि बिना मास्क वालों को पेट्रोल देने से मना किया जाता है तो कई बार झगड़े की नौबत आ जाती है। इसके लिए प्रशासन को वाहन चालकों को मास्क लगाकर पेट्रोल भरवाने पर जोर देना चाहिए ना कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पंप पर कार्यवाही करने की बजाय बिना मास्क पेट्रोल भराने आने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए।