
कोर्ट के बाहर वकील को अज्ञात लोगों ने गोली मारी
पुराने हत्यकांड से जुड़ा हो सकता है मामला
जनपथ टुडे, जबलपुर, 22 मार्च 2021, सिहोरा कोर्ट के बाहर घर जाने के लिए निकले अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को बाइक सवार दो बदमाश ने गोली मार दी। गोली वकील के पेट में लगी है, जिसको इलाज के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया है। इस गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वकील सूर्यभान सिंह पिता उजयार सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी गनियारी, कोर्ट का काम निपटाकर घर जाने के लिए कोर्ट से बाहर निकला और जैसे ही कोर्ट की बांउड्री बाल के बाहर होकर हरियाणा गैरेज के सामने पैदल पहुँचा उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने जिन्होंने काले रंग का गमझा मुंह मे बांध रखा था गोली मार दी ।
सिहोरा एसडीओपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राना मझौली का रहने वाले सूर्यभान सिंह पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली दाग दी । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पनागर क्षेत्र में कई जगह दबिश दी है। मझौली थाना क्षेत्र में सितंबर माह में विकास सिंह की जो हत्या हुई थी इस हमले के तार उस घटनाक्रम से जुड़े होने का अंदेशा है बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी पहलुओं जांच शुरू कर दी है।