
RES के 7 सब इंजीनियरों का TRANSFER, बदली गई जनपद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 सितंबर 2021, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, डिंडोरी द्वारा 7 सब इंजीनियरों का जिला स्तर पर Transfer करते हुए 31 अगस्त को आदेश जारी किए गए है। जारी तबादला आदेश के अनुसार :-
अमित सेगर बजाग से मेहंदवानी ब्लॉक के कलगी टोला सेक्टर, हिरेश पारधी करंजिया से शहपुरा कोहनी देवरी सेक्टर, सुबोध साकरे मेहंदवानी से बजाग खरगहना, परमेश वाड़ीचार बजाग से मेहंदवानी कनेरी, सुनील धुर्वे मेहंदवानी से बजाग सरवाही, सनेंद्र धुर्वे शहपुरा से करंजिया गोरखपुर सेक्टर, श्रीमती अभिलाषा सारीवान करंजिया से प्रयोगशाला संभागीय कार्यालय डिंडोरी।