
सांभर पंचायत की प्रभारी सचिव पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2021, जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सांभर में रोजगार सहायक और प्रभारी सचिव श्रीमती उर्मिला श्याम की मनमानी कार्यप्रणाली और पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताएं का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2015 16 में स्वीकृत हितग्राही मूलक खेत तालाब और कपिलधारा कूप निर्माण की राशि पंचायत द्वारा आहरित कर लिए जाने के बाद अब तक मौके पर कार्य नहीं करवाया गया है।
ग्राम पंचायत अंतर्गत कई और खेत का तालाब और कपिलधारा कूप अधूरे पड़े हुए है। साहू टोला में दीपचंद साहू के घर से शिवचरण के घर तक सीसी रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है जबकि कार्य के लिए स्वीकृत राशि से लंबे चौड़े भुगतान सप्लायर्स को पंचायत द्वारा किए जा चुके है। इसी तरह सांभर के वार्ड क्रमांक 5 स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा है। ओमप्रकाश पिता दीपलाल का खेत तालाब और दुबेदास पिता बोददास का कपिलधारा कूप अधूरा पड़ा हुआ है जबकि पंचायत द्वारा राशि का आहरण मनमाने तरीके से किया जा चुका है।
पंचायत में व्याप्त गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीणों और हितग्राहियों द्वारा पूर्व में शिकायत जनपद और जिला स्तर पर किए जाने के बाद भी न तो कोई जांच हुई न ही कार्यवाही की गई और न ही इन अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाया गया जो ग्राम पंचायत में भ्रटाचार को दिए जा रहे संरक्षण को उजागर करता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर मामलों की जांच करवा कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य पूरे करवाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है :-
“सीसी रोड का कार्य भूमि संबंधी विवाद के कारण रुका हुआ है। मामला तहसीलदार न्यायालय में निराकरण हेतु लंबित है। सभी हितग्राहियों द्वारा स्वयं ही अपने कार्य करवाए गए है। मेरे पास सचिव का प्रभार विगत कुछ माह से है अधिक जानकारी पूर्व सचिव ही दे पाएंगे।”
श्रीमती उर्मिला श्याम
प्रभारी सचिव व रोजगार सहायक
ग्राम पंचायत साम्हर, अमरपुर
कृषि फार्म हेतु भूमि
कृषि भूमि फार्म हाउस हेतु, 4.49 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि। जबलपुर अमरकंटक मुख्यमार्ग पर शाहपुर के करीब संपर्क करे :-
9981019603