
फरार प्रबंधक पर 41हजार का इनाम
जनपथ टुडे डिंडोरी 22 जून।
धान घोटाला मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक दिलीप किरार पर इनाम की राशि बढ़कर 41 हजार रुपये हो गई है। कुंडम में दर्ज मामले में उनके खिलाफ 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दिलीप किरार पर पहले से ही बरेला, भेड़ाघाट, गोसलपुर, कटंगी, मझौली और मझगवां में दर्ज मामलों में इनाम घोषित था।
इनाम की घोषणा
– नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक दिलीप किरार पर 41 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
– एमपीएससीएससी के ऑपरेटर सुनील प्रजापति, उपार्जन केंद्र एक के समिति प्रबंधक भैया ठाकुर, दुर्गा फूड प्रोडक्ट मनेरी के प्रोपराइटर श्याम सुंदर साहू, करदुलीकला उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक मुकेश कुमार हल्दकार, मून लाइन स्टील्स मनेरी के प्रोपराइटर सुदर्शन कुमार और आनंद एग्रो इंडस्ट्री के प्रोपराइट अनूप गोयल पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
एफआईआर दर्ज
– नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक दिलीप किरार समेत 13 कर्मचारियों, 17 चावल मिल मालिक और 25 सहकारी समिति और धान खरीदी केंद्रों के 44 कर्मचारियों के खिलाफ जिले के 12 थानों में धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और अमानत में खयानत की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
– इस मामले में कुल 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।