
शहपुरा, शक्ति भगदू कॉलोनी के पास बकरी चरा रही महिला के ऊपर तेंदुए ने किया हमला
रेस्क्यू के लिए वन विभाग का अमला और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
तेदुआ नहर में छुपे होने की मिल रही जानकारी
घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में कराया गया भर्ती उपचार जारी
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अप्रैल 2021, (शहपुरा) बकरी चरा रही एक महिला के ऊपर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया जिससे महिला रम्मी बाई निवासी शक्ति भगदू, उम्र 50 गंभीर घायल हो गई। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया गया है वही वन विभाग व प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू करने में लगा हुआ है।
.
बताया जाता है कि घटना के बाद तेंदुआ गांव के पास से गुजर रही नहर के छोटे पुल के अंदर घुसकर बैठा है। आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
.
वही वन विभाग और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित पुलिस दल मौके पर मौजूद है।