
पुलिस उप महानिरीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जुलाई 2020, पुलिस कंट्रोल रूम डिण्डौरी में पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतम सिंह उईके द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों के पास लंबित महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली। श्री उईके द्वारा अपराधों की समीक्षा बैठक में लंबित अपराधों के निराकरण हेतु योजना बनाकर उनके शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे प्रकरण में जिसमें आरोपी फरार है उनके आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरण का निराकरण करने हेतु कहा गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवि प्रकाश कोल, लोकेश मार्काे एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारी , प्रभारी महिला सेल श्रीमती नर्मदा सैययाम उपस्थित रही।