अज्ञात कारणों से युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Listen to this article

गणेश शर्मा :-

मूसामुंडी की घटना

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मई 2021, जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत मूसामुंडी निवासी गेंदा सिंह पिता रामचरण सैयाम उम्र 45 वर्ष ने गांव में हाई स्कूल के पास मैदान में नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले घर मे ही थोड़ा बहुत कहा सुनी घरेलू मामलों को लेकर हुई थी, बाकी और कोई बजह नही है। अनुमान है कि मानसिक तनाव के कारण युवक द्वारा आत्म हत्या की गई है।

 

बरसते पानी और कीचड़ में हुआ पोस्टमार्टम

 

पुलिस द्वारा मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बजाग ब्लॉक अन्तर्गत गाड़ासरई थाना अंतर्गत पोस्टमार्टम गृह न होने से भी लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी लोग इसकी मांग करते रहे है। पर इस ओर जिम्मेदार लोगों द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने आज भी बरसते पानी में कीचड़ और खुले आसमान के नीचे व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया।

मृतक के घटना लगते ही थाना प्रभारी नर्मदा मरकाम के निर्देश पर प्रधान आरक्षक रविन्द्र यादव,आरक्षक सनोडिया मौके पर पहुंच कर मामले का जांच कर सव का पोस्टमार्टम कर अगली कार्यवाही किया जा रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000