
ट्रिपल C से भागे मरीज को किया गया डिस्चार्ज
तहसीलदार ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मई 2021, जिला मुख्यालय के डाइट बालक छात्रावास केंद्र रहगी में संचालित कोविड केयर सेंटर (CCC) से रविवार की दोपहर कोरोना संक्रमित मरीज के फरार होने का मामला सामने आया था।
मामले की जानकारी के बाद मचे हड़कंप पर जिला प्रशासन की ओर से स्थितियों का जायजा लेने कोबिड केयर सेंटर रहंगी का निरीक्षण कर तहसीलदार विसेन सिंह ठाकुर ने कोविड केयर सेंटर की स्थितियों को जायजा लिया और मरीजों से जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार CCC से गायब हुए युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।