
*सेल्फी विथ मास्क अभियान* में शामिल हुए युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास साहू
जनपथ टुडे, डिंडोरी- गाड़ासरई, अप्रैल, 29,2020,
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा इस कोरोना वैश्विक माहवारी में चलाये गये प्रदेश व्यापी अभियान सेल्फी विथ मास्क के तहत सोशल मीडिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास साहू के द्वारा सोशल मीडिया में लोगो से निवेदन किया गया कि वो अपने घरो में रहे,हमको इस कोरोना जैसी भयानक महामारी को मिलकर हराना है।सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करे एवम अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर जाए तो अपने चेहरे को मास्क से,रुमाल से या गमझे से ढँक कर निकले और सुरक्षित रहे।