
अमरपुर महाविद्यालय में मनाया गया युवा महोत्सव
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 12 जनवरी 2022, शासकीय महाविद्यालय अमरपुर डिंडौरी में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं देश को संबोधित किया गया।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को ऑनलाइन सम्मिलित किया गया। महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रधानमंत्री के उद्बोधन को छात्र एवं छात्राओं के समक्ष प्रसारित किया गया एवं युवा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के प्राचार्य संदीप सिंह के मार्ग निर्देशन पर युवा संगोष्ठी छात्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस प्रभारी रूपेंद्र वरकडे एवं स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रभारी देव प्रकाश उईके एवं संस्था का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उपरोक्त जानकारी संस्था के क्रीड़ा अधिकारी सचिन तिवारी द्वारा दी गई।