
पुलिसकर्मियों की जांच हेतु 3 दिवसीय पोस्ट कोविड स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने करवाई जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जून 2021, जिला अस्पताल में कोरोना से जंग जीत चुके पुलिसकर्मियों में ब्लैक फंगस एवं अन्य पोस्ट कोविड समस्याओं की जांच करने के लिए तीन दिवसीय पोस्ट कोविड स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।
डिंडोरी एसपी श्री संजय सिंह और एएसपी श्री विवेक कुमार लाल ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शिविर का आयोजन कराया है । पोस्ट कोविड स्वास्थ्य शिविर में पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित क़रीब 20 पुलिसकर्मी जांच कराने पहुंचे।
इस दौरान स्वास्थ्य जाँच बीपी शुगर, ईसीजी एवं ब्लड से सम्बंधित डी ड़ायमर एवं कोविड से सम्बंधित सभी जाँच करायी गयी, डॉक्टरों के मुताबिक किसी में गंभीर बीमारी या दुबारा कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए हैं।
कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के बीच ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। कोरोना से जंग जीत चुके पुलिसकर्मियों के उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टरों ने बीपी और शुगर से पीड़ित पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने की सलाह दी है। आयोजित स्वास्थ शिविर में जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने आयोजित शिविर के दौरान जिला अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने उपस्थित चिकित्सको व स्वास्थ अमले से पूरी जानकारी लेते हुए अपनी स्वास्थ जांच करवाई।
यह शिविर दिनांक 11.06.21 से 13.06.21 तक जिला शासकीय चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित किया गया है।