
NSUI – तकाज अहमद मंसूरी बनाए गए प्रदेश सचिव, वैभव परस्ते को जिलाध्यक्ष
जनपथ टुडे , डिंडोरी, 20 जुलाई2021, वर्ष 2012 से निर्विरोध तीन बार से छात्र संगठन NSUI के डिंडोरी जिलाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके तकाज अहमद मंसूरी को पार्टी ने प्रदेश में स्थान देते हुए प्रदेश सचिव बनाया है। तकाज अहमद जिले के प्रतिष्ठित सिराज टेंट हाउस के मालिक सिराज अहमद के बेटे हैं । एन एस यू आई के प्रदेश सचिव का दायित्व इन्हें सौपा गया है।
जिले में एन एस यू आई के अध्यक्ष पद का दायित्व अब वैभव कृष्ण को सौपा गया है। वैभव कृष्ण को जिला अध्यक्ष व तकाज की प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति से छात्रों में खुशी व्याप्त है। इस अवसर पर सभी ने दोनों युवा नेताओ को बधाइयां दी है।