
सीधी कांड के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जुलाई 2023, सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना का कड़ा विरोध करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा और कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हुए उक्त घटना की निंदा की है। घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से कहा गया है आदिवासी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस घटना के विरोध में पूरे आदिवासी समाज में भयंकर आक्रोश है। लोगों में गुस्सा भरा हुआ है जो किसी भी प्रकार की शासन की प्रशासन की कार्यवाही से दूर होने वाला नहीं है और आने वाले चुनाव में आदिवासी समाज भारतीय जनता पार्टी को कड़ा सबक सिखाएगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ ज्ञापन देने अन्य आदिवासी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल रहे।