
बरछा पलकी से जोगीटिकरिया मार्ग निर्माण को लेकर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक ने प्रशासन को दी चेतावनी
जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवक कांग्रेस पर लोगों को बहकाने का दिया बयान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जुलाई 2021, सोमवार को युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, जीतू द्वारा ग्राम बरछा से जोगीटिकरिया सड़क निर्माण की ग्रामीणों की मांग को लेकर जोगी टिकरिया में प्रदर्शन किया गया और शीघ्र सड़क निर्माण की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार विशन सिंह ठाकुर को सौंपा गया। इस दौरान शिवराज सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक डा. नन्हे सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, अकील अहमद, कपूर बनवासी आदि कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग की दूरी लगभग 3 कि.मी. है। जिस पर ग्रामवासियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य की मांग विगत कई वर्षों से निरंतर की जा रही है । ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण हेतु राशि भी स्वीकृत की गई थी, सड़क निर्माण हेतु वन विभाग द्वारा एन.ओ.सी. भी दे दी गई थी। परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार निर्माण कार्य नहीं कराया गया है । यदि ग्राम बरछा से जोगीटिकरिया सड़क का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से उस क्षेत्र के ग्रामवासियों , विद्यार्थियों को लाभ होगा ही साथ ही साथ ग्राम पलकी , बरछा मुड़ियाखुर्द , मुड़ियाकला , चौरा , अमटी टोला , सालीवाड़ा , छिंदगांव , फड़की , बालपुर , चुरिया नयेगांव , बरगई , खुरपार , जुनवानी एवं चौबिसा के ग्रामवासियों को डिण्डौरी पहुंचने में सुविधा होगी। वर्तमान समय में इन सभी ग्रामवासियों को शाहपुर होते हुए डिण्डौरी पहुँचने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है , यदि बरछा से जोगीटिकरिया सड़क निर्माण हो जाता है तो लोगों को आसानी होगी। बताया जाता है कि उक्त मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी पूर्व में हो चुका है किन्तु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
पूर्व विधायक नन्हे सिंह ने प्रशासन को दी चेतावनी
कांग्रेस के तेजतर्रा क नेता पूर्व विधायक डॉ. नन्हे सिंह ने जोगी टिकरिया में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ग्रामीणों की इस मांग को जायज बताए हुए इसके लिए संघर्ष का ऐलान किया और उन्होंने शासन प्रशासन को चेताया कि यदि इन ग्रामवासियों की मांग पर जल्दी विचार नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेगे जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे जिससे प्रशासन के लिए और कानून व्यवस्था को समस्या हो सकती है।
ज्योति धुर्वे ने कहा कांग्रेसियों के पास नहीं कोई काम
युवक कांग्रेस द्वारा की जा रही इस मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई काम नहीं है और वे जनता को बहकाने का काम कर रहे है। इस कार्य हेतु 1.2 करोड़ रुपयों की राशि स्वीकृत हो गई है। पंचायत विभाग में चल रही हड़ताल के चलते कार्य में देरी हुई है।