
सीएमराइज स्कूल में मनाई गई गांधी जयन्ती
स्वच्छता अभियान के लिए उपस्थित लोगों को किया गया प्रेरित
जनपथ टुडे, गाड़ासरई, 3 अक्टूबर 2023, विकास खण्ड करंजिया अंतर्गत मोहतरा के सीएमराइज स्कूल में सोमवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महात्मा गांधी की प्रतिमा पर तिलक बंधन कर प्रभात फेरी एवं पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम किया। जिसमें स्कूल के स्टॉप के साथ ग्राम के बहुत से लोगों ने अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालक संघ के अध्यक्ष सुभाष मरावी एवं सदस्य अशोक तिवारी, नितिन शर्मा, प्रदीप साहू, अनिल महोबे, बिरसिंग श्याम, मनीष मरावी, दीपक पूसाम, जगदीश धुर्वे, माया साहू, ननकी बाई, रंजीत जैतवार के साथ स्कूल के प्रचार्य एम. उरमलिया, स्कूल के सभी छात्र छात्रा शामिल हुए। पालक संघ के अध्यक्ष सुभाष मरावी ने महात्मा गांधी की जीवन पर प्रकाश डाला एवं स्वच्छता अभियान के लिए सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और गांधी जयंती की सभी को बधाई दी। स्कूल में मिष्ठान बाटकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।