
जिला काँग्रेस ने किसानों को खाद उपलब्ध कराने कलेक्टर को लिखा पत्र
जनपथ टुडे 28 जुलाई2021- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जिले भर के किसानों को कृषि कार्य हेतु खाद्य उपलब्ध कराने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि जिले में कृषि कार्य बहुत तेजी से आरंभ हो चुका है। किसान खेतों में बोवनी करने के बाद खाद के लिये भटक रहे हैं। किसानों को डिण्डौरी में खाद मशीनों में अंगूठा लगाकर दी जा रही थी। नेटवर्क एवं एक मात्र मशीन होने के कारण किमान खान के लिए बेहद परेशान भी हुआ है। किसानों को सड़कों पर प्रदर्शन भी करना पड़ा लेकिन आज दिनांक तक किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो सकी है। किसान आज भी खाद के लिये परेशान है। बाजारों में नकली खाद के मामले सामने आ चुके हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिले के किसानों को तत्काल खादय उपलब्ध हो सके इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी करने का कष्ट करें।