अब महिला पुलिस ने सम्हाला चालानी कार्यवाही का मोर्चा

Listen to this article

महिला पुलिस के हाथों में चालानी कार्रवाई, 25 चालान काट 6 हज़ार 250 बसूले

यातायात सुधार की दिशा में प्रयास

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 दिसंबर 2020, चालानी कार्यवाही के दौरान जान पहचान एवं रुतबे की आड़ लेकर कार्यवाही से बचने वालों की अब खैर नहीं है। क्योंकि इन्हीं परेशानियों से तंग आकर कोतवाली पुलिस ने यातायात सुधार की मंशा के तहत चालानी कार्यवाही अब महिला पुलिस के हाथों में सौंप दी है। रविवार की शाम शहर के चौराहों पर यातायात नियमों एवं प्रावधानों को दरकिनार कर वाहन चलाने वालों को महिला उपनिरीक्षक विधि पांडे, महिला आरक्षक बविता सिंह और रेखा ने रोक कर जुर्माना वसूला, जिसे देख राहगीरों को अचरच भी हुआ। इस दौरान इनके सहयोग हेतु अन्य बल भी मौजूद था चालानी कार्यवाही के दायरे में चार पहिया, तीन पहिया, मोटरसाइकिल सहित अन्य भारी वाहन भी आए, देर शाम तक 25 चालान काट महिला बल ने 6 हज़ार 250 रुपए जुर्माना वसूला ।

 

बताया गया है कि नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले जुर्माने के दौरान संबंधित पुलिस अमले को संबंधों का झांसा देकर कार्रवाई से बचने की कोशिश करते हैं। वही कई मामलों पर रौब भी दिखाने के मामले प्रकाश में आते हैं, जिन से निजात पाने एवं कारवाही को सुचारू बनाने बनाए रखने महिला पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है जिसकी तारीफ भी हो रही है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000