
पशु तस्करी कर रहा वाहन नहर में पलटा
ग्रामीणों के अनुसार वाहन का पीछा किया जा रहा था
सीमाओं पर नाकेबन्दी नहीं होने से जिले में सक्रिय है तस्कर पुलिस निष्क्रिय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 मार्च 2022, शहपुरा, थाना शहपुरा अंतर्गत ग्राम बरगांव में तड़के 5 30 बजे एक पिकअप वाहन 8 नग पड़ा और भैसों को ले जाते समय मुख्यमार्ग को छोड़कर गांव के अंदर घुस गया और बस्ती अंदर बनवासी मोहल्ला में जाकर नहर पर पलट गया। ग्रामीणों ने बताया पिकअप वाहन क्रमांक MP 20 GB 3094 जो कि मोहम्मद जफर जबलपुर के नाम से रजिस्टर्ड है। नहर के पास पलट गया घटना में एक नग पड़ा की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वाहन का कोई बोलेरो वाहन से पीछा कर रहा था। जिससे हड़बड़ाहट में ये घटना हो घटी। इस घटना से जाहिर होता है कि क्षेत्र से पशु तस्करी अवैध वसूली के बूते जारी है और इससे बचने के लिए वाहन चालक अंधाधुंध भागते है जिसके चलते किसी रोज कोई बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है।यदि पुलिस द्वारा सीमा पर नाकेबन्दी कर सख्त कार्यवाही ज जावे तो इस तरह के हादसे और तस्करी दोनों ही रोके जा सकते है किन्तु इस दिशा में पुलिस का सक्रिय न होना और थाना क्षेत्रों में रात को नाकेबन्दी नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े होते है।