
नकली नोट के साथ पकड़े गए जिले के आरोपी
बालाघाट में हुए गिरफ्तार
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 मार्च 2021, बालाघाट जिले के बैहर थाना अंतर्गत मुक्की रोड बम्हनी चौराहा पर गुरुवार को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार आरोपियों में डिंडोरी जिले के 3 आरोपी शामिल हैं। जिनके नाम किसलपुरी निवासी शरद सोनी पिता वीरेंद्र, विलासर समनापुर निवासी मनोहर राठौर पिता प्रताप, चांदरानी समनापुर निवासी अमरित मरावी पिता सम्मेलाल बतलाये गये है।
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 489 और 34 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है। इनके साथ गिरफ्तार चौथा आरोपी मंडला का है।