
निलंबित कृषि अधिकारी की सरकारी वाहन से तफरी
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 24.01.2020
निलंबन के दौरान मुख्यालय बालाघाट हैं
विगत दिनों भ्रष्टाचार के मामले में कृषि विभाग के एस डी ओ को शासन के आदेश अनुसार निलंबित करते हुए निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बालाघाट होने के आदेश जारी किए गए हैं।
उक्त कृषि विभाग के निलंबित एसडीओ अहिरवार निलंबन आदेश के बाद भी जिले में ही मध्यप्रदेश शासन की तख्ती लगे हुए वाहन में ही भ्रमण करते देखे जा सकते हैं। 24 फरवरी को मुख्यमंत्री के आयोजन के बाद उन्हें इसी शासकीय वाहन से नगर में तफरी करते हुए देखा गया। उन्होंने इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करने की बजाय जल्दी से अपने वाहन को बढ़ा दिया ।
इस संबंध में उनसे फोन पर भी लगातार संपर्क करने के प्रयास किए जाने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया वहीं उप संचालक कृषि से कार्यालय में संपर्क नहीं हो सका उनके कक्ष में ताला लटका था, आयोजन में तैनात होने के कारण संभवत वह कार्यालय में नहीं थे। बताया जाता है कि निलंबित कृषि विभाग के एसडीओ साहब अपना डिंडोरी मोह नहीं त्याग पा रहे हैं। वही उनका अब तक शासकीय वाहन से भ्रमण करना जिले की व्यवस्थाओं पर सवाल हैं। कुछ लोगों का कहना है उक्त अधिकारी के पास पूर्व से शासकीय कार्यों हेतु संलग्न यह वाहन अघोषित तौर पर उनका निजी वाहन है, यदि इस बात में सत्यता है तो भी एसडीओ साहब को इस बात को जरूर संज्ञान में रखना चाहिए कि वे निलंबित हैं और मध्यप्रदेश शासन की तख्ती लगे वाहन से भ्रमण करना उचित नहीं हैं।