
मेरा वोट मेरा भविष्य :सहायक आयुक्त
मेकलसुता महाविद्यालय में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता कार्यशाला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 मार्च 2022, ( प्रकाश मिश्रा) स्थानीय मेकलसुता महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार 25 जनवरी से 15 मार्च तक चलाया रहा है। जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को हिस्सा दिलाने के लिए सहायक आयुक्त जिला डिंडोरी डॉ संतोष शुक्ला ने पहल की और खुद ही अपने सामने विद्यार्थियों को बैठा कर उन्हें मतदान से संबंधित जानकारी दी, और कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कविता प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन कर उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में अरुण विश्वकर्मा अपर कलेक्टर, अंजूअरुण सिंह जिला पंचायत सीईओ, पुरुषोत्तम सिंह राजपूत जिला क्रीड़ा अधिकारी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे मेकलसूता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिहारी लाल द्विवेदी ने भी विद्यार्थियों को मेरा वोट मेरा भविष्य के तहत जागरूक किया और बताया कि हम सब अधिक से अधिक संख्या में इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और अपने घर परिवार एवं समाज को भी मतदान देने के लिए जागरूक करें ।
राष्ट्रीय मतदाता जागरूक प्रतियोगिताएं मेरा मत मेरा भविष्य लगातार पिछले कई सप्ताहों से महाविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ बालस्वरूप द्विवेदी, नोडल प्रो डीआर राठौर उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन प्रो विकास जैन द्वारा किया गया।