
17 अगस्त को डिंडौरी और 18 अगस्त को शहपुरा में लगेगा रोजगार मेला
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 12 अगस्त 2021, जिले के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जिला प्रशासन के सहयोग से तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी के द्वारा 17 अगस्त को कलेक्ट्रेट आडोटोरियम डिंडौरी और 18 अगस्त को मानस भवन शहपुरा में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में शामिल होने वाली कंपनी आईएसएफएस रीवा सुपरवाई जनसुरक्षा गार्ड पद 250 योग्यता 10वीं से स्नातक, आईटीआई डिप्लोमाए वैस्टीज मार्केटिंग कंपनी डिस्टीव्यूटर पद 100 योग्यता 10वीं से स्नातक वर्धमान यार्न मण्डीदीप मशीन आपरेटर पद 60, योग्यता पांचवी से 12वीं, एलआईसी बीमा सलाहकार पद 50 योग्यता 10वीं से स्नातक है। रोजगार के लिए इच्छुक युवक.युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हो वे अपना बायोडाटा आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।