
स्वतंत्रता दिवस के सम्मान को पहुंचाई ठेस, पूर्व संध्या पर कार्यालय और स्कूलों में छाया अंधेरा
सरकारी निर्देश के बाबजूद रोशनी व्यवस्था नदारद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2021, देश की आजादी के पर्व स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों सहित शैक्षणिक संसाधनों के द्वारा राष्ट्रीय पर्व के सम्मान और मर्यादा को ठेस पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। हैरत की बात यह है कि यह सभी संस्थाएं जिला मुख्यालय में ही संचालित है। जिन्होंने NATIONAL DAY के सम्मान में अपनी इमारतों पर साज सज्जा तो दूर की बात रौशनी करना भी जरूरी नही समझा है। जबकि राष्ट्रीय पर्व पर जारी दिशा निर्देशों यानि प्रोटोकॉल के मुताबिक संस्था प्रमुख को 15 अगस्त अति विशेष दिवस की मर्यादा और सम्मान कायम रखने पूर्व संध्या पर केंद्रों पर साज सज्जा और रोशनी करना अनिवार्य है।

लेकिन जिला मुख्यालय में संचालित शैक्षणिक संस्थान केंद्रीय विधालय, नर्मदा पैरामेडिकल कॉलेज, मदर टेरेसा हायर सेकंडरी स्कूल, सेंट एंजिल हायर सेकंडरी स्कूल ने अपने भवनों में 14 अगस्त की रात रोशनी के कोई इंतजाम नही किये, जबकि इनको शासन से अनुदान भी प्राप्त होता है साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रीय पर्वों की पूर्व संध्या पर रोशनी करने की परम्परा रही है। किन्तु कुछ संस्थाएं राष्ट्रीय अवसरों को भी लाभ हानि आय व्यय के हिसाब से देख रही है।

इसके दो कदम आगे बढ़ते हुए नागरिक आपूर्ति निगम (नान) कार्यालय सुबखार ने भी स्वतंत्रता दिवस के सम्मान का ध्यान नही रखा और जिला मुख्यालय में यह इकलौता सरकारी कार्यालय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंधेरे में डूबा रहा। इन संस्थाओं की यह लापरवाही राष्ट्रीय दिवस के साथ नागरिको की देश भक्ति की भावना पर भी कुठाराघात साबित हो रही है। अब देखना लाजमी होगा कि इस गंभीर लापरवाही पर प्रशासन इन संस्थाओं के विरुद्ध क्या करवाई करता है।