
सरपंच स्वामीदीन सरैया ने किया पंचायत में ध्वजारोहण
जनपद टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2021, समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरई माल में 75 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव भारत सिंह राजपूत, सरपंच स्वामी दीन सरैया, उप स्वास्थ्य केंद्र मांडागौर की एएनएम मीना अहिरवार, प्राथमिक शाला एवं बालक माध्यमिक शाला मांडागौर के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सरई माल के समस्त पंचगण इस अवसर पर उपस्थित रहे भरत राजेश परस्ते भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के सरपंच ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय गान का गायन किया। उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।