
सब्जी मंडी में सांप निकलने से मचा हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 अगस्त 2021, पुरानी डिंडोरी स्थित सब्जी मण्डी में एक सब्जी दुकान में दुकानदार सब्जी बेचने में लगा था अचानक एक खतरनाक कोबरा सब्जियों के बीच फुंकारता देखकर उसके होश उड़ गए। दुकानदार द्वारा डर के शोर मचाने से पूरी सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया और सांप को देखने काफी भीड़ जमा हो गई है।
बताया जा रहा है कि साँप अचानक आकर युवक के पैर के पास आ पहुंचा और आननफानन में लोगो ने सांप को टोकने से ढक दिया है। सांप पकड़ने के लिए लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई है।