अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम संपन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 अगस्त 2021, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डिंडोरी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांवों को शहर से पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया । परमाणु परीक्षण कर विश्व पटल पर भारत की ताकत का एहसास कराया।

जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पं अटल बिहारी वाजपेई ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के विचारों को अपने प्रधानमंत्री काल में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों की सेवा कर साकार किया एवं मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन जन के प्रिय नेता थे। अटल जी एक महान कवि, महान पत्रकार,महान लेखक, महान चिंतक और महान पथ प्रदर्शक थे।

जिला महामंत्री अवध राज बिलैया ने युवाओं से आवाहन किया की भारत रत्न अटल जी की जीवनी पढ़ें और उसे अपने जीवन पर आत्मसात करें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज सिंह तेकाम के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक अवधिया, सुरेंद्र दुबे, मान बहादुर सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी राजेंद्र पाठक, जिला सोशल सहमीडिया प्रभारी आशीष वैश्य, जिला कार्यालय सह मंत्री पुनीत जैन, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000