
अजय कुमार जैन ने जिला अभियोजन अधिकारी जबलपुर का पदभार ग्रहण किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 सितंबर 2021, जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय जबलपुर में आज अजय कुमार जैन द्वारा जिला अभियोजन अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण किया गया। कार्यालय में उपस्थित सभी अभियोजन अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों के द्वारा श्री जैन का स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जैन के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली गई।
जिसमें जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा आईसीजीएस सिस्टम में अधिक से अधिक प्रकरणों की फीड करने को कहा गया सभी अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समय पर मासिक नक्शे दोष मुक्ति प्रतिवेदन और शासन द्वारा चाही जाने वाली जानकारियां समय पर प्रदान करें एवं सभी अभियोजन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किए गया कि वह न्यायालय में शासन का पक्ष निर्भीकता व निष्पक्षता से रखें एवं न्यायालय में पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का प्रयास कराएं।
समीक्षा बैठक सुश्री सारिका यादव, श्रीमती स्मिता ठाकुर, श्रीमती भारती उइके, के.जी तिवारी, सुश्री रानी जैन, सुखलाल मार्को, अनिल पटेल, भगवत उइके, जयवीर यादव, श्रीमती नमिता मिश्रा, सुश्री संगीता घई , जमुना प्रसाद धुर्वे, श्रीमती वर्षा मेहता, देवर्षि पिंचा, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती रागिनी जैन एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।