
बनते ही जर्जर हुआ सामुदायिक स्वच्छता परिसर, उमरिया पंचायत
पंचायत की लापरवाही से अनुपयोगी साबित हो रहा भवन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2021, जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में लाखों की लागत से बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनने के कुछ ही समय के बाद जर्जर और उपयोग के काबिल नहीं रहा। जहा एक ओर गंदगी से सराबोर है वहीं गुणवत्ताहीन निर्माण होने से जर्जर हो चुका है। बताया जाता है कि घटिया मटेरियल से बनाए जाने से इसकी स्थिति कुछ ही दिनों में खराब हो गए है और बनने के कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाया गया था किंतु वह अनुपयोगी साबित हो रहा है। घटिया निर्माण और कार्य की खानापूर्ति किए जाने से उक्त भवन आमजन के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। इस भवन की हालत देखकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है वहीं लोग उपयंत्री की साठगांठ से घटिया सामग्री का उपयोग कर मनमाना निर्माण करवा कर शासकीय राशि डकारे जाने का भी आरोप लगा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छता परिसर में अंदर टूटी फूटी टाइल्स लगी हुई है। नल में पानी की व्यवस्था नहीं है वहीं सेप्टिक टैंक को खुला छोड़ दिया गया है जिससे उसमे बाहर का कचरा और पानी तो भर ही रहा है कभी भी कोई दुघर्टना घट सकती है, किन्तु जिम्मेदार सचिव और सरपंच इससे बेपरवाह बने हुए है। जबकि ग्राम पंचायत उमरिया साप्ताहिक बाजार लगता है, जहा आने वालों को शौच आदि के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि इसी उद्देश्य से शासन द्वारा लाखों की लागत से शौचालय परिसर का निर्माण करवाया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी है और ग्रामवासी सचिव सरपंच के द्वारा कराए गए घटिया कार्य की जांच की मांग भी कर रहे है।