
अवैध रेत परिवहन करते दो टैक्टर और ट्राली जप्त
खनिज अधिनियम की तहत कार्यवाही की गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 सितंबर 2021, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रहंगी नर्मदा घाट में कुछ लोग अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर थाना करंजिया पुलिस रवाना हुई । रहंगी तिराहा रेत खदान नर्मदा रोड तरफ से दो ट्रेक्टर मय ट्राली के रेत भरे मेन रोड की ओर आते दिखे। जिसे मौके पर घेराबंदी कर रोककर समक्ष गवाहान धनेष्वर पिता लोकराम तेकाम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तरेरा एवं सोन सिंह पिता बंसीलाल धुर्वे उम्र 43 वर्ष निवासी तरेरा के समक्ष ट्रैक्टर क्रमांक एम.पी. 52एए 3828 नीला आसमानी रंग चालक ब्रजेश कुमार निवासी ग्राम लिखनी थाना गाड़ासरई , एवं ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.52 एए 3209 लाल रंग देवेन्द्र सिंह पिता उदय सिंह निवासी लिखनी थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी से वाहन के एवं रेत परिवहन करने के दस्तावेज चाहा गया जो मौके पर कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त दोनो ट्रेक्टर ट्राली सहित मौके पर जप्त कर थाना लाया। आरोपी उक्त दोनो चालकों के द्वारा 4/21 खान खनिज अधिनियम का जुर्म पाये जाने पर इस्तगासा क्र. 01,02/2021 का तैयार न्यायालय पेश किया गया।