
सवारी ऑटो पलटी, चपेट में आने से बच्चे की मौत
कोतवाली के भरवई गांव में हादसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 सितंबर 2021,कोतवाली अंतर्गत भरवई पडरिया गांव में गुरुवार की सुबह 7 बजे एक सवारी ऑटो पलट गया। जिसमें सवार एक बच्चा ऑटो की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में ईलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सको ने चोटिल बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे का नाम संतराम पिता राजेश धुर्वे 12 साल निवासी ग्राम भरवई बतलाया गया है। जबकि बगैर नंबर का ऑटो के मालिक की पहचान अशोक बंजारा निवासी भरवई के रूप में की गई है। पुलिस ने ऑटो जप्त कर धारा 304 (A) के तहत कायमी कर विवेचना शुरू कर दी है।