
नर्मदा का जल स्तर बढ़ा लगातार बरसात का असर,पुलिस ने अलर्ट जारी किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 सितंबर 2021, जिले में लगातार चल रही बारिश का असर सभी नदियों नालों में दिखाई दे रहा है। जिसके चलते नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है। दोपहर बाद नर्मदा में बाढ़ की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। जिला मुख्यालय के सभी घाटों पर बढ़ते हुए पानी का असर दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने अलर्ट जारी किया
जिले में वर्षा को लेकर नर्मदा सहित अन्य नदियों के किनारों पर SP अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जारी किया अलर्ट। पुलिस वाहनों के जरिये मुनादी करवा सावधानी के तौर पर नदियों के किनारों पर नही जाने की चेतावनी जारी की।ऊपरी क्षेत्रों पर बारिश के चलते उफान पर आये नदी नालों के पुल पुलिया पर गस्त तेज़ कर पुलिस ने किसी भी आपाद स्थिति में डायल 100, कंट्रोल room और थाना को सूचित करने की अपील भी की है।