
जिला मुख्यालय के आसपास जारी है ओवरलोड परिवहन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितंबर 2021, जिले में अक्सर सड़क दुघर्टनाओं और इनमें होने वाली मौतों की खबरें सुनाई देती है। इसके बाद भी जिले में अवैध और ओवरलोड परिवहन और टैक्सी संचालकों की मनमानी पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम ही साबित हुई है।
ग्रामीण अंचलों की परिवहन व्यवस्था और अराजकता का अनुमान जिला मुख्यालय के करीब की स्थितियों से ही लगाया जा सकता है। नर्मदा पुल पार, शाहपुर मार्ग, समनापुर मार्ग आदि सभी मार्गो पर अनियंत्रित और ओवर्लोड टैक्सियों का खुलेआम संचालन दिखाई देता है। इसे देखकर यही लगता है कि अवैध टैक्सियों का संचालन और मनमानी करने वाले मोटर मालिकों को न तो लोगों को जान की परवाह है और न ही नियम, कायदे कानून की। पुलिस की का कोई नियंत्रण भी इन पर नजर नहीं आता। जबकि भोले भाले गरीब, ग्रामीण दुघर्टनाओं का शिकार होने की स्थिति में उनके परिवारों को भारी संकट झेलना पड़ता है।