
अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप: महिला ने मंत्री से की शिकायत
जिला परियोजना समन्वयक गंदी हरकतें करते थे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 सितंबर 2021, शिक्षा केंद्र भोपाल के जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम के खिलाफ एक महिला कर्मचारी ने मंत्री से शिकायत की है। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा केंद्र भोपाल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामल सामने आया है। महिला ने जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम पर आरोप लगाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से इसकी लिखित शिकायत की है। महिला ने कहा कि बाथम के पद पर रहते जांच सही से नहीं होगी, इसलिए उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।आरोपों में घिरे बाथम का कहना है कि उन्हें तो इस संबंध में पता ही नहीं है। वे तो सभी महिला कर्मचारियों को बहन-बेटी मानते हैं।
महिला की शिकायत :-
महिला के अनुसार, वह 2017 से ऑफिस में कार्यरत है। बाथम द्वारा मुझसे अश्लील हरकतें की जाती थीं, जो मैं इस पत्र में लिखना उचित नहीं समझती हूं। कोविड-19 के समय जब 20% कर्मचारियों का आदेश निकला था, तब भी बाथम ने मुझ अकेली महिला कर्मचारी को ऑफिस बुलाया। मेरे पास उस समय आने-जाने के लिए साथ नहीं था।
इसके बाद भी मुझे घर से रोज ऑफिस काम के लिए बुलाया। पूरा दिन ऑफिस में बैठी रहती थी। इस दौरान बाथम उससे छेड़छाड़ करते थे। जब मैंने बाथम की गंदी बातों को मानने से इंकार किया तो उन्हें कई तरह से परेशान करना शुरू कर दिया। मेरा दूसरी जगह ट्रांसफर तक कर दिया।
उन्होंने सरकारी वाहन अपने पास रख लिया। अधिकारियों के पूछने पर उन्होंने ड्राइवर के साथ मेरा नाम जोड़कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया। मंत्री जी, बहुत सी ऐसी बातें हैं, जो मैं इस पत्र में नहीं लिख सकती हूं। जांच के समय सारी बाते जांच समिति को बताऊंगी। जांच समिति में एक महिला सदस्य को अवश्य रखा जावे।
जिला परियोजना समन्वयक का कहना है कि वे करीब 10 महीने पहले ही यहां आए हैं। इसमें से भी करीब 2 महीने अवकाश पर रहे। इस दौरान उन्होंने कभी किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया। वह तो महिला कर्मचारियों को बहन और बेटी मानते हैं। जिस सरकारी गाड़ी की बात की जा रही है, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझे शिकाय के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं है।