गोंडवाना के प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा वापस हो- बिहारी लाल साहू

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 मार्च 2023, मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संगठन मंत्री बिहारी लाल साहू ने विज्ञप्ति जारी कर शासन से मांग की है की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के लोकप्रिय और ऊर्जावान अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते एवं प्रवक्ता के ऊपर राजनीतिक दबाव के चलते षड्यंत्र रच कर फर्जी जुनवानी मामले में संलिप्तता बताते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जबकि उनकी कोई भूमिका नहीं है, वो मात्र बच्चों और ग्रामीणजनों के धरने में बैठे होने की सूचना मिलने पर वहां गए थे, तथा मामले की जानकारी लेकर उन्होंने पाया कि बाल कल्याण समिति निरीक्षण दल ने सही-सही अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया अपनी अधिकारिता से बाहर जाकर राजनीतिक दवाब में जो कार्रवाई की है। पेसा एक्ट के उल्लंघन सहित उसमें बहुत सारी प्रक्रियात्मक त्रुटि की है। जैसे रात के अंधेरे में कन्या छात्रावास में पुरुष कर्मचारियों के साथ बगैर वार्डन, प्राचार्य व प्रबंधन की अनुमति अथवा सूचना के जबरन प्रवेश कर प्रक्रिया व विधि संबंधी गंभीर अपराधिक भूल की है। अतः निरीक्षण दल के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बाल कल्याण समिति से लापता बच्चियों को शीघ्र उनके अभिभावकों को सौंपने की बात कही। जिस पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने सहमति जताई, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अपने आगे के दौरे पर चलें गये थे।

लेकिन जबरन अपनी अभिरक्षा में ले गए बच्चियों के परिजनों और ग्रामीणों ने बाल कल्याण समिति की निरीक्षण टीम द्वारा किए गए गैर-कानूनी कृत्य की ग्रामीणों और बच्चियों के परिजनों द्वारा तीन दिन तक बंधक बनाकर उन्हें स्कूल के विरुद्ध बयान देने के लिए धमकाने और आतंकित करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई तो आनन – फानन में पूरा शासन प्रशासन लीपापोती में लग गया और निरीक्षण दल को बचाने के लिए कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते, प्रवक्ता राधेश्याम कोकाडिया पर ही उल्टा मामला दर्ज कर दिया। बिहारी लाल साहू ने कहा ऐसे करते ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी और उसका शासन-प्रशासन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की लगातार बढ़ते जनाधार और लोकप्रियता से भयभीत हो गया है और इस तरह के सस्ते हथकंडे अपनाकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का मनोबल तोड़ना चाहता है। लेकिन ऐसा हो नहीं सकता पूरे प्रदेश की जनता देख रही है किस प्रकार जनता के वोट से बनी यह भाजपा सरकार जनता के विश्वास के साथ ही विश्वासघात कर रही है और सरकार गैर कानूनी तरीके से संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करना चाहती है। जनता सब देख रही है और आने वाले समय में भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ऐसी हर साजिश को विफल करेगी और गोंडवाना का आंदोलन भाजपा के इस षड्यंत्र से और मजबूत हो करेगा मजबूत होकर उभरेगा। बिहारी लाल साहू ने कहा यह बेहद शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी आदिवासी बच्चियों को अपना राजनीतिक मोहरा बना रही है और उनकी आड़ में अपनी राजनीति चमकाने का गंदा काम कर रही है। भाजपा सरकार, संगठन, और संघ, आदिवासी समाज का धुर विरोधी है अत्याचार, उत्पीड़न करना उनका मुख्य एजेंडा है जिसमें कुछ हमारे भटके हुए आदिवासी भाई- बंधु भी उनकी भाषा बोल रहे हैं।बिना विधिक अनुसंधान पूरा हुए बिना न्यायालय द्वारा से दोषी ठहराए हुए भी एक पक्ष को दोषी मानकर चल रहे हैं। आदिवासी अंचल में बहुत सारे संगठन तब से आदिवासी समाज की बेहतरी, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं जब भाजपा का अस्तित्व ही नहीं था पार्टी पैदा भी नहीं हुई थी। बिहारी लाल साहू ने स्पष्ट करते हुए यदि शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर बनाए गए झूठे प्रकरण को वापस नहीं लिया जाता है तो भाजपा ने तो हमारे प्रवक्ता का एक पुतला जलाया है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश भर में हर ज़िला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतले जलाए जायेंगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000