स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से मिले: केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते

Listen to this article

मेहंदवानी में संपन्न हुई ’’जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति’’ की बैठक

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 नवंबर 2020, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिलना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वास्थ्य सेवाओं को पहली प्राथमिकता दे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते सोमवार को जनपद पंचायत मेहंदवानी के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाश धुर्वे, विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह मरावी, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ0 अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर.के. मेहरा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढावा दिया जाए। यह सुनिष्चित करें कि किसी भी स्थिति में घरेलू प्रसव न हो। हितग्राहियों को प्रसूती सहायता योजना से तत्काल लाभांवित किया जाए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में किये गए नसबंदी की भी समीक्षा की। कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से उपचार करने को कहा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने जिले में गंभीर बीमारियों से पीडित मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार करने और दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले में मलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए मच्छरदानी वितरित करने को कहा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने राष्ट्रीय कुष्ठरोग उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की।

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने आयुष्मान भारत योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा। राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह, स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान की समीक्षा की। उन्होंने जिले में फ्लोराईड वाले हेण्डपंपों में रेड चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी व्यक्ति फ्लोराईड वाले हेण्डपंपो का उपयोग न कर सके। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंध जारी दिशा निर्देशो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ही उपचार है। सभी व्यक्ति नियमित रूप से मास्क का उपयोग करे। हाथों को सेनेटाईजर करे और सामाजिक दूरी का पालन करें। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने इस अवसर पर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की।

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने जल-जीवन मिशन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर और मेहंदवानी में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को जल-जीवन मिशन कार्यक्रम से जोडने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जल-जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों से चर्चा उपरांत जल स्त्रोत के स्थलों का निरीक्षण करें। किसी भी कार्य में ठेकेदार को मनमानी न करने दें। उन्होंने इसी प्रकार से जिले के सामूहिक नलजल योजना के रखरखाव, पेयजल सप्लाई एवं बिजली बिल भुगतान की विस्तार से समीक्षा की। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से गांव के स्कूल, पंचायत भवन एवं आंगनबाडी केन्द्रों को अनिवार्य रूप से जोडा जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का निर्माण कार्य और पुल-पुलियों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक पूरा करें। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने इसी प्रकार से कृषि विभाग एवं मनरेगा के कार्याें की भी समीक्षा की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000