बस और आटो चालक के बीच मारपीट, कोतवाली में हुई शिकायत

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अक्टूबर 2021, सोमवार शाम आटो चालक के साथ बस ड्राईवर द्वारा समनापुर तिराहा, पुरानी डिंडोरी में की गई मारपीट को लेकर दो गुटों में भारी विवाद के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां आटो चालक ने उसके वाहन को टक्कर मारकर क्षति पहुंचाने और मारपीट किए जाने की शिकायत की। घटना के बाद बड़ी संख्या में एकजुट आटो चालक आक्रोशित दिखाई दिए, आटो चालकों का आरोप है कि स्थानीय बस संचालक का स्टाफ उनसे अक्सर मारपीट और गाली गलौच करता है और पहुंच के चलते उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है।

मनीष यादव पिता कृष्ण यादव उम्र 22 साल निवासी धनुआसागर ने कोतवाली में उसके साथ आकाश ट्रेवल्स के ड्राईवर द्वारा मारपीट की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई। पीड़ित के अनुसार सोमवार 4 अक्टूबर को करीबन 4 बजे मेरी आटो क्र. एमपी 52 आर 1147 पुरानी डिंडोरी महाबीर होटल के पास साईड में खड़ी थी उसी समय बस क्र. MP 18 PA 1087 के चालक द्वारा मंडला बस स्टैण्ड तरफ से बस को लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरी खडी आटो मे पीछे तरफ टक्कर मार दी जिससे आटो पीछे की तरफ क्षतिग्रस्त हुई है। फिर ड्रायवर संतोष बस से उतर कर मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देकर, पकडकर हाथ मारपीट करने लगा बोलने लगा मेरे सेठ के ऑफिस के सामने आ @@@ @@… तेरे उपर गाडी चढ़ाकर जान से खतम कर दूंगा। फिर आकाश ट्रेवल्स के ऑफिस के सामने भी मेरे साथ मारपीट की जिससे मुझे दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई है। मारपीट व झीना झपटी करने से मेरे जेब में 1500 रूपये भी गिर गये है।

मौके पर विनोद यादव, भद्दे लाल यादव आदि ने पूरी घटना देखी और सुनी है। पूरे मामले की जानकारी देकर मै रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000