
11 अवैध कब्जों पर प्रशासन का पंजा चला,साढ़े पांच करोड़ की 20 हजार फुट भूमि मुक्त कराई गई
जनपथ टुडे, जबलपुर, 9 अक्टूबर 2021, माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के सहयोग से रद्दी चौकी के समीप आज सुबह प्रारम्भ की गई कार्यवाही में भू – माफियाओं से अभी तक 20 हजार वर्ग फुट भूमि मुक्त कर जा चुकी है । इस जमीन पर 11 लोगों ने कब्जा कर रखा था। जिसकी कीमत साढ़े 5 करोड़ है। माफिया दमन के तहत प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है, जिससे भू माफियाओं में हडकंप मच हुआ है।
माफिया विरोधी अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आज शनिवार की सुबह पुलिस और नगर निगम सहयोग से रद्दी चौकी से सेफ नगर तक बड़ी कार्यवाही गई है। कार्यवाही में भू – माफियाओं के कब्जे से जबलपुर विकास प्राधिकरण की पार्क की भूमि को मुक्त कराया गया। माफिया द्वारा पार्क की भूमि पर कब्जा कर गोदामों का निर्माण कर लिया गया था एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक कार्यवाही के दौरान अभी तक गोदामों को ध्वस्त किया जा चुका है और करीब 20 हजार वर्गफुट भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है। एसडीएम आधारताल ने बताया कि माफियाओं के कब्जे से अभी तक मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य पाँच करोड़ रुपये से अधिक और इस पर हुए निर्माण की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है । उन्होंने बताया कि जेडीए की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही अभी भी जारी है। विवाद की स्थिति न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
नहीं कराई गई थी रजिस्ट्री
रद्दी चौकी के पास और सेफ नगर में अलग किये गए अतिक्रमणों के संबंध में बताया जा रहा है कि इनके रिकॉर्ड्स में न तो इनका नाम था न ही इनके द्वारा कोई रजिस्ट्री करवाई गई थी 11 लोगों द्वारा यहां कब्ज़ा कर गोदामों के निर्माण किए गए थे।
व्यवसायिक गतिविधियों का हो रहा था संचालन
कब्जेधारियों द्वारा यहां गोदाम बनाकर व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था । जिसको लेकर जेडीए द्वारा सभी को पूर्व में कई बार नोटिस देकर कब्जा खाली करने और अतिक्रमणों को खुद ही तोड़ने के आदेश दिये गए थे।
शमीम कबाड़ी पर 13 मामले दर्ज
पुलिस ने ने बताया कि शमीम कबाड़ी के खिलाफ गोहलपुर , सिविल लाइन में धोखधड़ी , मारपीट , तोडफोड़ तथा आरपीएफ थाना जबलपुर एवं कटनी में रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम , जिला उमरिया थाना पाली एवं जिला नरसिंहपुर थाना गोटेगॉव तथा जिला सागर थाना बहेरिया में चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं।
हाशिम पर 9 मामले दर्ज
हाशिम के विरूद्ध थाना गोहलपुर 9 अपराध , हत्या का प्रयास , अवेध वसूली मारपीट आदि के दर्ज है । इसके द्वारा 2700 वर्गफुट जिसकी अनुमानित कीमत 81 लाख रुपए है।
अन्य 10 भू-माफियाओं के द्वारा करीब 16 हजार 200 वर्ग फुट जमीन, जिसकी अनुमानित कीमत रु. 4 करोड़ 86 लाख, अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था और लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से गोदामों और कबाड़ का निर्माण करके व्यापार किया जा रहा था।
इनका कहना है
आज रद्दी चौकी के पास 11 लोगों द्वारा कबाड़ चौकी और सेफ नगर में किए गए कब्जे से जेडीए जमीन को मुक्त करा लिया गया है. विवाद से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। यहां करीब 20 हजार वर्ग फुट जमीन पर 11 लोगों का कब्जा था। रोहित काशवानी के सामने पार्क की जमीन एएसपी जेडीए योजना 30 व 36 पर 11 लोगों का कब्जा था। अब तक 20 हजार स्क्वेयर फीट जमीन को फ्री किया जा चुका है।
नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम